Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -12-Jan-2022

सुनहरा दिन...

मेरे लिए वो दिन बहुत सुनहरा था, जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था,
तेरे आस पास का कुछ भी नजर नहीं आ रहा था, क्योंकि मेरी आँखों ने सिर्फ तुझ पर ही कब्जा जमाया था।

उस दिन पहना तूने वो सफेद शर्ट मुझे आज भी याद हैं,
उस सुनहरे दिन की हर तुझसे जुडी सुनहरी चीज मेरे लिए बहोत खास हैं।

बातें ही आज तक हुई हैं, मुलाकात तो अभी भी नसीब में नहीं हुई हैं,
हो सके तो एक दिन कर ले मुलाकात मेरे साथ, ताकि में सुनहरे दिन में जोड लु एक दिन खुशी के साथ।

तेरे आने के पहले कुछ किस्से थे, तेरे आने के बाद आज कहानियां हैं,
तु मेरी जिंदगी में बहोत खास हैं,क्योंकि तुझ पर लिखी कविताएँ मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं।

सुनहरे दिन की वो सुनहरी बात को याद करके आज हमारा दिन भी सुनहरा हो गया हैं,
अगर ऐसे ही हमारा हर दिन आपके बिना कटते रहेंगे,तो हम ये विरह भी हँसते हँसते सहते रहेंगे।

करिश्मा खारवा

   14
6 Comments

Punam verma

12-Jan-2022 11:18 PM

Nice

Reply

Dr. SAGHEER AHMAD SIDDIQUI

12-Jan-2022 03:50 PM

Wah

Reply

Shivlal sager

12-Jan-2022 02:13 PM

Nice

Reply